धनबाद: होली के दिन सरेआम बाजार में खटीक पट्टी और ग्वाला पट्टी के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. पत्थरबाजी, लाठी डंडे और तलवार भी चमकाए. तीन राउंड फायरिंग और बमबाजी भी हुई. इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में आक्रोश है. विरोध में लोगों ने नारेबाजी भी की. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
Clashes in Two Groups in Dhanbad: धनबाद बाजार में भिड़े दो गुट, फायरिंग और बमबाजी से लोगों में दहशत - धनबाद में बमबाजी
धनबाद में दो पक्षों के बीच झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी के साथ-साथ गोलीबारी और बमबाजी भी हुई. इस घटना में चार लोग घायल हैं.
धनबाद कोयलांचल में होली शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के दावे पुलिस प्रशासन की केवल मीटिंग तक ही सिमट कर रह गई. केंदुवाडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार में सरेआम दिनदहाड़े दो पक्ष खटीक पट्टी और ग्वाला पट्टी के लोग पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष में जमकर मारपीट की गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी, डंडे और तलवार का इस्तेमाल किया गया. झड़प के दौरान पत्थरबाजी भी की गई. दोनों पक्ष यहीं नही रुके तीन राउंड फायरिंग और बमबाजी भी की. घटना में चार लोग घायल हुए हैं.
वहीं, घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने का आरोप है. पुलिस के रवैसे से लोगों में आक्रोश है. पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर आये दिन दो पक्ष मारपीट, गोली-बम चलाते हैं. पुलिस को सब कुछ जानकारी होने के बावजूद कोई सुरक्षा व्यवस्था होली को लेकर नहीं की गई थी. लोगों का कहना है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा की प्रति गम्भीर नहीं है.