झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों में झड़प, दो लोग गोलीबारी में घायल - धनबाद एसएनएमसीएच

धनबाद में सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों में झड़प हो गई है. झड़प के दौरान सुरक्षाकर्मियों की ओर से फायरिंग की गई. दो लोग गोलीबारी में घायल हो गए, जिन्हेंं इलाज के लिए धनबाद एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Clashes between security personnel and villagers in Dhanbad
Clashes between security personnel and villagers in Dhanbad

By

Published : Nov 25, 2021, 7:49 PM IST

धनबाद: ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में गुरूवार के शाम में सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों में झड़प हो गई. झड़प के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग की. दो लोग इस गोलीबारी में घायल हो गए. एक महिला और एक बच्चा को गोली लगने की जानकारी मिल रही है.

ये भी पढ़ें-गैंग्स ऑफ वासेपुर में चली गोली, गैंगस्टर फहीम खान के करीबी की हत्या


घायलों में एक महिला भालुकसुंदा निवासी बबिता देवी (42) एवं एक बच्चा गोपीनाथपुर निवासी राजन बाउरी (14) शामिल है. जिन्हें स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये धनबाद एसएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. महिला के दाहिने हाथ में गोली लगी है, हाथ बुरी तरह जख्मी है. हाथ में ही गोली फंसे रहने की आशंका है. बच्चे राजन का भी दाहिना हाथ जख्मी है.

घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है

धनबाद में सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों में झड़प के बाद लोगों में आक्रोश है. लोगों ने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद जीएम ने गोली चलाने को कहा. महिला एवं बच्चा कोयला चुनने गये थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेवजह उनपर गोली चलायी गयी. जीएम पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं इस पूरे मामले में जीएम बीसी सिंह ने कहा कि कोयला चोरी से मना करने पर पांच सौ से अधिक संख्या में मौजूद कोयला चोरों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया. बचाव में एक राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भगदड़ में महिला व बच्चे को चोट लगी होगी. गोली से कोई घायल नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details