झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Clash Between Two Groups: धनबाद में कोयले के काले कारोबार को लेकर दो गुटों में झड़प, मारपीट और फायरिंग में दो घायल

धनबाद में कोयला का कारोबार और फायरिंग दोनों आम बात है. कोयलांचल होने की वजह से यहां कोयला प्रचूर मात्रा में मिलता है. जिस कोयले की वजह से धनबाद दुनिया में मशहूर है, उसी की वजह से यहां आए दिन फायरिंग होती रहती है.

Clash between two groups over illegal coal business in Dhanbad
धनबाद में कोयले के काले कारोबार को लेकर दो गुटों में झड़प

By

Published : Jan 30, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 3:55 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः अवैध कोयला कारोबार को लेकर जिले में मारपीट और गोलीबारी की घटना अब आम बात हो गई है. बरोरा थाना क्षेत्र के मंद्रा में अवैध कोयले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी हुई. करीब 15 राउंड फायरिंग की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है. घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों द्वारा मौके से दो खोखा पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस के पहुंचने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Attack on CISF: कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर की पत्थरबाजी, छापेमारी करने निरसा कोलियरी पहुंची थी टीम

लोगों का कहना है कि 15 से 20 की संख्या में पारंपरिक हथियार से लैस होकर लोग पहुंचे और फायरिंग करने लगे. लोगों के साथ मारपीट की गई. उनके द्वारा तलवारबाजी भी की गई. लोगों ने कहा कि करीब 15 राउंड फायरिंग की गई है. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. सुरेश पांडेय और चंद्रदीप पांडेय दोनों घायल हैं. जिनका एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है.

लोगों ने कहा कि हमारे गांव के रास्ते से अवैध कोयला की पासिंग की जाती है. बाइक और वाहनों से कोयले की ढुलाई की जाती है. इन वाहनों की रफ्तार काफी अधिक रहती है. गांव के लोगों में हादसे का शिकार होने का भय बना रहता है. वाहनों की पासिंग का विरोध करने के बाद यह घटना घटी है. पूरे मामले को लेकर लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर तैनात है. पुलिस की तैनाती की वजह से स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन दोनों गुटों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. फिलहाल पुलिस लोगों के लिखित शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jan 30, 2023, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details