धनबादः जिला में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. इसी को लेकर धनबाद में ट्रैफिक रूट में बदलाव (city traffic route Changed due to Durga Puja) किया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर यातायात व्यवस्था और पूजा पंडाल की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. साथ ही कई इलाकों में अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों के लिए दुर्गा पूजा को लेकर नो एंट्री लगाई गयी है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, रांची सहित तीन जिलों में बीडीएस भी रहेगा मुस्तैद
दुर्गा पूजा के अवसर पर (Durga Puja in Dhanbad) शहर में सुगम यातायात संपन्न कराने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने निर्बाध ट्राफिक परिचालन के लिए रूट चार्ट तैयार (traffic route Changed for Durga Puja) किया है. इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रॉप गेट व बैरिकेडिंग, भारी वाहनों, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व सवारी वाहनों के लिए नो एंट्री और विभिन्न थाना क्षेत्र और पूजा पंडालों के पास पार्किंग स्थल को विस्तार से दर्शाया गया है.
धनसार चौक से बैंक मोड़ व शक्ति मंदिर की तरफ नो एंट्री रहेगी. कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड वनवे रहेगा. शहरी क्षेत्रों में मालवाहक व भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे पाबंदी रहेगी. सिंदरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का गौशाला ओपी के पास 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नो एंट्री रहेगी. धनसार से कतरास मोड़ झरिया तक तथा केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद (Change in traffic route of city) रहेगा.
ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों की नो एंट्रीः जिला के राजगंज, बरवाअड्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन, ऑटो, ई रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे. निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन, ऑटो, ई रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस जाएंगे. कतरास, पुटकी, केंदुआडीह की ओर से आने वाले वाहन मटकुरिया चेक पोस्ट से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. सिंदरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। धनसार चौक से बैंक मोड़ व शक्ति मंदिर की तरफ नो एंट्री रहेगी. भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार, मनईटांड की ओर आने वाले वाहन बरमसिया पुल से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. बरमसिया पुल से मनईटांड तथा पुराना बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी. भूली, विनोद बिहारी चौक की तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूल ही जाएगी. विनोद बिहारी चौक से बेकारबांध चौक, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं बेकारबांध से पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ नो एंट्री रहेगी. श्रमिक चौक से गया पुल तथा बैंक मोड की तरफ, सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ तथा कोलाकुसमा से स्टील गेट की ओर नो एंट्री रहेगी. जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा चौक, अनुमंडल कार्यालय रोड, भोला स्वीट्स, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगी.
यात्री बसों के लिए ट्रैफिक रूटः शहरी क्षेत्रों में दोपहर 1:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं यात्री बसों के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है. धनबाद बोकारो रांची तथा रांची बोकारो धनबाद मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन करकेंद मोड़, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), सिजुआ नया मोड़, पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ से बरटांड बस स्टैंड तक जाएगी और इसी प्रकार वापस आएगी. जमशेदपुर, पुरुलिया, धनबाद तथा धनबाद, पुरुलिया, जमशेदपुर मार्ग पर चलने वाले वाहन नगीना बाजार (मोहलबनी चेक पोस्ट), (सीआईएसएफ) सुदामडीह थाना, जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद मोड़, करकेंद मोड़ के बाद धनबाद, बोकारो और रांची तथा रांची, बोकारो, धनबाद मार्ग से परिचालन करेंगे. सिंदरी, झरिया होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया, कतरास मोड़, केंदुआ, करकेंद मोड, करकेंद मोड़ से रांची, बोकारो, धनबाद मार्ग का प्रयोग करेंगे. कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड वनवे रहेगा. धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से यात्री बस श्रमिक चौक, सिटी सेंटर, मेमको मोड़ के रास्ते जाएंगी एवं पुनः इसी रास्ते से वापस आएंगी.
विभिन्न पूजा पंडाल के लिए रूट चार्टः सरायढेला थाना क्षेत्र के थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ चार पहिया वाहन एवं सार्वजनिक सवारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा. सरायढेला थाना मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पीएमसीएच के बगल से होकर गुजरेगी, जो कोयला नगर की तरफ जाएगाी. गोल बिल्डिंग की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन का परिचालन कोलाकुसमा तक ही रहेगा.