धनबाद:कोर्ट की चाक चौबंद सुरक्षा को लेकर मंगलवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उनके साथ डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद बिन्हा, डीएसपी मुख्यालय-1 अमर पांडे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के समय सीजेएम कोर्ट परिसर स्थित दुकानों में आने जाने के लिए दो रास्ते नजर आए. उन दो सड़कों को सिटी एसपी ने बंद करने का निर्देश दिया. कोर्ट परिसर के निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
धनबाद कोर्ट परिसर का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण, सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवानों की होगी तैनाती - धनबाद में कोर्ट की सुरक्षा खबर
सुरक्षा को लेकर सिटी एसपी ने धनबाद कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि न्यायालय परिसर में सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की जाएगी. जिससे कि सुरक्षा में कोई कमी न रहे.
Published : Sep 13, 2023, 9:34 AM IST
इसे भी पढ़ें:न्यायालय की सुरक्षा को लेकर एसपी ने डीएसपी समेत स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- सुरक्षा में चूक हुई तो होगी कार्रवाई
सिटी एसपी ने दी जानकारी:पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि कोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए, वरीय अधिकारी के निर्देश पर जांच पड़ताल की जा रही है. परिसर में कितने फोर्स की तैनाती करनी है, इसका आकलन किया जा रहा है. कोर्ट परिसर में आने जाने के कई रास्ते हैं. उनमें से कुछ रास्तों को बंद करा दिया जाएगा. हमारी पुलिस कोर्ट परिसर में सिविल ड्रेस में भी अब मौजूद रहेगी. किसी चीज के संदिग्ध पाए जाने पर फौरन उसकी जांच की जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हो रहे थे सवालः जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोर्ट परिसर में हाल के दिनों में हुई कई घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे. जिसके बाद से यहां की सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर दिशा निर्देश जारी हुआ है. हाल ही में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया था और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए थे.