धनबादःनगर निगम प्रशासन लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर रहा है. नागरिकों की समस्याएं का समाधान समय पर नहीं हो रहा है. बड़ी ही उम्मीद के साथ सैकड़ों लोगों ने निगम का होल्डिंग नंबर लेने के साथ टैक्स जमा किया और पानी का कनेक्शन लिया कि उन्हें निगम द्वारा दी जानी वाली सुविधा मिल सकेगी, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक लोगों को पानी का कनेक्शन नही मिल सका है.
इस प्रचंड गर्मी में लोग पानी के लिए बेहद परेशान हैं. निगम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में करीब 500 लोगों ने वाटर कनेक्शन लिया था. निगम द्वारा लगाए गए कैंप में लोगों ने आवेदन और शुल्क भी जमा कराया था, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक लोगों को पानी नहीं मिल पाया है.
नए कनेक्शन देना निगम का कार्य है, जबकि घरों में पानी सप्लाई करने का काम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का है. बता दें कि नगर निगम के कतरास और छाताटांड के अंचल के लोगों द्वारा पीने के पानी के पानी का कनेक्शन लेने के साथ ही होल्डिंग टैक्स जमा कराया गया था.