झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः जलसंकट के खिलाफ नागरिकों का फूटा गुस्सा, कोलियरी इंजीनियर को बनाया बंधक - धनबाद में बढ़ता जा रहा जल संकट

धनबाद में झरिया के होरलाडीह में जल संकट खिलाफ नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कोलियरी इंजीनियर को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती में 3 वर्षो से पानी नहीं दिया जा रहा है.

जल संकट
जल संकट

By

Published : Apr 6, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 6:31 PM IST

धनबादः पानी की समस्या झेल रहे झरिया के होरलाडीह के ग्रामीणों गुस्सा आज फूट पड़ा. मंगलवार को बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत पड़ने वाले होरलाडीह कोलियरी का घेराव करते हुए कोलियरी इंजीनियर को बंधक बनाकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने अधिकारियों को चूड़ियां दिखाकर उन्हें लज्जित किया गया. ग्रामीण पानी की समस्या जल्द को दूर करने की मांग पर अड़े रहे.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःदुमका में अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, अवकाश में भी खुलेंगे कार्यालय

होरलाडीह के ग्रामीणों की मानें तो बीसीसीएल प्रबंधन 3 वर्ष पूर्व होरलाडीह बस्ती में पानी दे रहा था. अभी भी कुछ इलाके में बीसीसीएल द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है, परन्तु लगभग 4 से 5 हजार की आबादी वाला होरलाडीह के बस्ती को 3 वर्षो से पानी नहीं दिया जा रहा है.

पानी सप्लाई को लेकर कई बार बीसीसीएल के अधिकारियों से वार्ता भी हुई थी. लिखित आवेदन भी दिया गया पर पानी की समस्या बीसीसीएल प्रबन्धक ने दूर नहीं की, जिसके कारण होरलाडीह के ग्रामीणों का सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया और पीबी एरिया के होरलाडीह कोलियरी कार्यालय का घेराव करते हुए कोलियरी इंजीनियर सौरभ कुमार को बंधक बना लिया.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि जब तक बीसीसीएल के अधिकारी पानी की समस्या दूर नही करेंगे, तब तब तक इंजीनियर को मुक्त नही करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस भीषण गर्मी में बीसीसीएल के द्वारा की जा रही यह लापरवाही सही नहीं है. अगर जल्द बीसीसीएल के अधिकारी पानी की समस्या का निदान नहीं करेंगे तो आगे और उग्र आंदोलन होगा.

लोगों ने कहा कि महज एक सप्ताह बाद रमजान का महीना शुरू होने वाला है. अगर यही हाल रहा तो समझ में नहीं आ रहा है कि लोग कैसे रमजान पर्व को मनाएंगे.

वही बंधक बने इंजीनियर ने कहा कि पानी की समस्या के कारन होरलाडीह के ग्रामीणों ने बंधक बनाया है. वरीय अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता के लिए आ रहे है.जल्द ही पानी की समस्या का निदान किया जाएगा.

Last Updated : Apr 6, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details