धनबादः पानी की समस्या झेल रहे झरिया के होरलाडीह के ग्रामीणों गुस्सा आज फूट पड़ा. मंगलवार को बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत पड़ने वाले होरलाडीह कोलियरी का घेराव करते हुए कोलियरी इंजीनियर को बंधक बनाकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने अधिकारियों को चूड़ियां दिखाकर उन्हें लज्जित किया गया. ग्रामीण पानी की समस्या जल्द को दूर करने की मांग पर अड़े रहे.
यह भी पढ़ेंःदुमका में अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, अवकाश में भी खुलेंगे कार्यालय
होरलाडीह के ग्रामीणों की मानें तो बीसीसीएल प्रबंधन 3 वर्ष पूर्व होरलाडीह बस्ती में पानी दे रहा था. अभी भी कुछ इलाके में बीसीसीएल द्वारा पानी की सप्लाई की जा रही है, परन्तु लगभग 4 से 5 हजार की आबादी वाला होरलाडीह के बस्ती को 3 वर्षो से पानी नहीं दिया जा रहा है.
पानी सप्लाई को लेकर कई बार बीसीसीएल के अधिकारियों से वार्ता भी हुई थी. लिखित आवेदन भी दिया गया पर पानी की समस्या बीसीसीएल प्रबन्धक ने दूर नहीं की, जिसके कारण होरलाडीह के ग्रामीणों का सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया और पीबी एरिया के होरलाडीह कोलियरी कार्यालय का घेराव करते हुए कोलियरी इंजीनियर सौरभ कुमार को बंधक बना लिया.