धनबाद: कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलने पहुंचे बीजेपी धनबाद विधायक राज सिन्हा को मौके पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने रोक दिया. विधायक के कार्यकर्ताओं और अंगरक्षक ने सीआईएसएफ अधिकारी और जवानों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन इस बात का कोई भी असर सीआईएसएफ के अधिकारी पर नहीं हुआ. अंत में विधायक राज सिन्हा ने बीसीसीएल के अधिकारियों से फोन पर बात कराई गई. जिसके बाद सीआईएसएफ अधिकारी और जवान शांत हुए.
ये भी पढ़ें:धनबाद पहुंचे कोयला मंत्री का सीएम हेमंत को दो टूक जवाब, कहा- हर महीने राज्य सरकार को दी जाती है रॉयल्टी
सीआईएसएफ की इस कार्यशली पर विधायक राज सिन्हा ने मीडिया के सामने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक या पत्रकार सीआईएसएफ किसी को नहीं पहचानते हैं, सभी को यह एक ही लाठी से हांकने का काम करते हैं जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिकारियों से बातचीत कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद एक्शन हुआ है. हालांकि विधायक ने ये भी कहा कि यह सीआईएसएफ की गलती नहीं. वह अपनी ड्यूटी कर रहें हैं. जो इनके ऊपर के अधिकारी हैं, उनकी गलती है. उन्होंने कहा कि यह सब चलता रहता है.
दरअसल, निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी धनबाद पहुंचे. कोयला नगर के बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन स्थित शहीद स्मारक के पास कोयला मंत्री को गॉड ऑफ ऑनर दिया जाना था. कोयला मंत्री के पहुंचने के कुछ देर पहले विधायक राज सिन्हा वाहन से मौके पर पहुंचे और गॉड ऑफ ऑनर वाले स्थान के पास ही वाहन खड़ी कर दी. वाहन खड़ी होने के साथ सीआईएसएफ जवान डंडा लेकर वाहन के पास पहुंच गए और वाहन को हटवाने लगें. जबकि वाहन से उतरकर विधायक के अंगरक्षक और कार्यकर्ता सीआईएसएफ को समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं माने. अंत में उन्होंने अधिकारी से फोन पर बात की जिसके बाद सीआईएसएफ ने विधायक को मौके पर रुकने दिया.