धनबाद: इन दिनों बीसीसीएल (BCCL) की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ (CISF) के जवान सिर्फ कंपनी सुरक्षा में तैनात नहीं हैं बल्कि लोगों की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका भी निभा रहे हैं. कोरोना के संक्रमण काल में सीआईएसएफ प्लाज्मा के साथ-साथ ब्लड डोनेट भी कर रहें हैं ताकि जरुरतमंदों की समय से जान बचाई जा सके.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन
हरसंभव मदद कर रहे सीआईएसएफ के जवान
कोल कंपनी बीसीसीएल की सुरक्षा में तैनात जवान संक्रमण काल में प्लाज्मा के साथ-साथ ब्लड डोनेशन अभियान भी चला रहे हैं. प्लाज्मा डोनेट कर कोविड मरीजों की जान बचाने की पूरी कोशिश में सीआईएसएफ के जवान जुटे हैं. सीआईएसएफ के डीआईजी विनय कजला का कहना है कि हर सप्ताह अलग-अलग हिस्सों में सीआईएसएफ की ओर से ब्लड डोनेशन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि थैलीसीमिया और गर्भवती महिलाओं के लिए खून की ज्यादा जरूरत पड़ती है. संक्रमण काल में खून की कमी ना हो, इस उद्देश्य के तहत ये अभियान चलाया जा रहा है.
क्या बोले डॉ. एके चौधरी
एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) के अधीक्षक डॉ. एके चौधरी ने सीआईएसएफ जवानों की इस पहल की काफी सराहना की है. उन्होंने कहा कि मरीजों को इससे फायदा तो ही रहा है, साथ ही साथ समय पर खून उपलब्ध होने से डॉक्टरों को भी इलाज में काफी सहुलियत मिल रही है.