धनबाद: कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा की आवश्यकता को पूरा करने के लिये जहां एक ओर जिला प्रशासन लगातार लोगोें से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रहा है, वहीं इस कार्य में अर्द्धसैनिक बल भी स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं. हाल ही में सीआइएसएफ जवानों ने प्लाज्मा डोनेशन में सक्रिय भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें-गुप्त सूचना पर निरसा पुलिस ने की छापेमारी, मिनी हाइवा सहित अवैध कोयला जब्त
लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण अति गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिये जिनके शरीर में एंटीबाॅडी डेवलप कर गया है, उनसे प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की जा रही है. सीआइएसएफ जवानों ने आगे बढ़कर इस मुहिम को बल दिया है. अब तक लगभग 50 सीआइएसएफ जवानों ने प्लाज्मा डोनेट किया, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी.
जवानों को मिला सम्मान
एक समारोह आयोजित कर ऐसे सभी जवानों को जिला प्रशासन ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनका आभार जताया. इस मौके पर एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर चंदन कुमार ने सीआइएसएफ डीआइजी विजय काजला ने सभी जवानों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की.
सीआइएसएफ जवानों ने प्लाज्मा डोनेट किया इसे भी पढ़ें-धनबाद: ऊर्जा मित्रों को नहीं मिला 11 महीने से वेतन, डीसी से मदद की आस
वहीं डोनर जवानों ने लोगों की जान बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय सीआइएसएफ के सभी जवान और अधिकारी लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हैं. इस मौके पर उपस्थित snmmch के ब्लड बैंक के प्लाज्मा के अधिकारी डाॅक्टर का मानना है कि सभी योग्य लोगों को अपनी जांच कराकर एंटीबाॅडी डेवलप होने पर प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.