धनबाद:जिले के घनुडीह ओपी क्षेत्र के सीके साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) जवान ने युवती के साथ छेड़खानी की है. जवान पर आरोप है कि उसने युवती को अश्लील वीडियो दिखाया और उसके साथ छेड़खानी की. ग्रामीणों ने सीआईएसएफ जवान को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और आरोपी जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला.
यह भी पढ़ें:कोडरमा कांड में बिहार के ट्रेनी DSP को पुलिस ने हिरासत में लिया, दोस्त के पीछे पड़ी पुलिस
युवती को दिखाया आश्लील वीडियो, विरोध करने पर की जबरदस्ती
मिली जानकारी के मुताबिक युवती ड्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान सीके साइडिंग में तैनात सीआईएसएफ जवान युवती के साथ छेड़खानी करने लगा. जवान ने युवती को अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाया. जवान युवती के साथ अश्लील बातें करने लगा. युवती ने इसका विरोध किया तो जवान जबरदस्ती करने लगा. इससे युवती डर गई.
युवक को देख जवान ने युवती को छोड़ा
युवती जोर-जोर से बचाने की गुहार लगाने लगी. उसी दौरान वहां से एक युवक गुजर रहा था. युवक को देख सीआईएसएफ जवान ने युवती को छोड़ दिया. युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. आक्रोशित ग्रामीण तुरंत सीके साइडिंग पहुंच गए. ग्रामीणों ने आरोपी सीआईएसएफ जवान को ढूंढकर पकड़ लिया. पहले ग्रामीणों ने जवान की पिटाई की और इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही घनुडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जवान को हिरासत में लिया है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.