झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अस्थाई समाहरणालय बना सर्किट हाउस, जरूरी कार्य यहीं निपटा रहे DC

धनबाद जिला समाहरणालय के एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय को सेनेटाइजेशन के लिए दो दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है. उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय को 28 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है. इस दाैरान अस्थायी रूप से धनबाद सर्किट हाउस में कार्यालय चलेगा. सर्किट हाउस में ही डीसी बैठेंगे.

Circuit house made temporary district collectorate office due to corona in dhanbad
Circuit house made temporary district collectorate office due to corona in dhanbad

By

Published : Jul 27, 2020, 3:23 PM IST

धनबाद: जिला समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय दो दिनों तक बंद रहने की स्थिति में जिले के सर्किट हाउस में अस्थायी रूप से समाहारणाल का कामकाज निपटाया जा रहा है. उपायुक्त उमा शंकर सिंह सर्किट हाउस में बैठकर कार्यों को निपटा रहें हैं. सीमित कर्मचारियों में जरूरी कार्यों को सर्किट हाउस में किया जा रहा है.

धनबाद सर्किट हाउस
समाहरणालय के कोषागार कार्यालय में शुक्रवार की देर रात एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वाब सैंपल की जांच के बाद उक्त कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. रविवार को डीसी उमाशंकर सिंह ने उपायुक्त, एसडीएम और कोषागार कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद रखने का निर्देश दिया था. जिसके बाद यहां नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया था. जिसके बाद सभी अधिकारियों के कार्यालय और उनके कमरे को सेनेटाइज किया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरा बनाता कर्मी

मंगलवार को फिर से सेनेटाइज किए जाने के बाद बुधवार को जिला समाहरणालय में कामकाज शुरू होगा. वहीं एसडीएम राज महेश्वरम गोपनीय कार्यालय से अपने कार्यों को कर रहे हैं. यहां भी कर्मियों की संख्या सीमित रखी गई है. इधर कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय को सेनेटाइजेशन के लिए दो दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है. उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय को 28 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है. इस दाैरान अस्थायी रूप से धनबाद सर्किट हाउस में कार्यालय चलेगा. सर्किट हाउस में ही डीसी बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details