झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CIMFR की पहलः किसानों के लिए फेसिलिटेशन सेंटर की शुरुआत, गांव की चीजें औषधि बाजार में लाने की तैयारी - धनबाद सिंफर के वैज्ञानिक

धनबाद में सिंफर (CIMFR) के वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर फेसिलिटेशन सेंटर की शुरुआत की है. फेसिलिटेशन सेंटर एक तरह का ग्रामीण ई-बजार है.

simfer scientists started facilitation center for farmer in dhanbad
किसानों के लिए सिंफर वैज्ञानिकों ने की फेसिलिटेशन सेंटर की शुरुआत

By

Published : Jun 4, 2021, 12:27 PM IST

धनबाद: सिंफर के वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के निर्देश पर सिंफर परिषर में डिनोबिली स्कूल के समीप फेसिलिटेशन सेंटर की शुरुआत की है. इसके तहत घर की जरूरत की चीजों की तरह ही गांव में बनने वाले सामान भी मोबाइल के जरिए ऑर्डर पर मंगवाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- जेल में वैक्सीनेशनः आधार कार्ड की वजह से फंस रहा था पेंच, छूट के बाद तेज हुआ अभियान

क्या बोले निदेशक डॉ पीके सिंह

सिंफर के निदेशक डॉ. पीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर पर गांव के लगभग सभी तरह के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे. गांव के किसान सिंफर के वैज्ञानिकों से सीधे संपर्क कर इस संबंध में जानकारी और मार्गदर्शन ले सकेंगे. फेसिलिटेशन सेंटर ग्रामीण ई-बजार है. इसके माध्यम से गांव में बनने वाले कृषि, हतस्करघा उत्पाद, हर्बल प्रोडक्ट और औषधि बाजारों में लाने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details