धनबादः जिले के बाघमारा के पदुगोड़ा पंचायत स्तिथ तालाब किनारे शौच के लिए गया पुटकी निवासी गोपाल प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र भास्कर कुमार फिसलकर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने मौत हो गई.
धनबादः 10 वर्षीय बच्चे का पैर तालाब में फिसला, डूबने से मौत - धनबाद में 10 वर्षीय बच्चे की मौत
धनबाद में एक 10 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, तालाब में पैर फिसलने के कारण बच्चा उसमें डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-खरसावां राजघराना के राजा प्रदीप चंद्र सिंहदेव का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
तालाब में बच्चे की मौत
घटना के संबंध में मृतक बालक के मौसा अजीत कुमार ने बताया कि बच्चे का पैर तालाब में फिसल गया. सूचना मिलने पर उसे पानी से बाहर निकालकर बीजीएच बोकारो ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन उसे वापस लेकर महुदा बाजार स्थित उसके मौसा के घर ले आए. परिजनों के अनुसार पिता दिल्ली में काम करते हैं और बालक यहीं रहकर पढ़ाई करता था. रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था. उसकी मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.