झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, घर में छाया मातम - Child died due to drowning in pond in mahuda

धनबाद के महुदा बाजार स्थित एक तालाब में डूब जाने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मंगलवार की शाम पैर फिसलने के बाद भास्कर तालाब में गिर गया और पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई. भास्कर अपने मौसा गोपाल प्रसाद के यहां रहकर पढ़ाई करता था.

Child died due to drowning in pond at dhanbad
शव के साथ परिजन

By

Published : Aug 19, 2020, 12:17 AM IST

धनबाद:पुटकी के रहने वाले गोपाल प्रसाद के 10 वर्षीय बेटे भास्कर कुमार की महुदा बाजार स्थित एक तालाब में डूब जाने के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को वह शौच के लिए गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते हुए भास्कर के मौसा अजीत कुमार ने बताया कि भास्कर मंगलवार की शाम शौच की बात कहकर घर से निकला था. वह तालाब की ओर गया था. इस दौरान उसका पांव तालाब में फिसल गया और पानी में चला गया. तालाब के पास खड़ी महिलाओं के शोर मचाने के बाद परिजन और गांव के लोग पहुंचे.

अचेत अवस्था में उसे तालाब से उसे बाहर निकाला गया, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो ले जाने की बात कही, लेकिन बोकारो बीजीएच के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- आरयू में 19 और डीएसपीएमयू में 20 अगस्त तक कर सकेंगे दाखिले के लिए आवेदन, चांसलर पोर्टल के जरिए भरे जा रहे हैं फॉर्म

परिजन उसे लेकर वापस महुदा बाजार स्थित उसके मौसा के घर लेकर पहुंचे हैं. परिजनों के अनुसार भास्कर के पिता दिल्ली में काम करते हैं. भास्कर मौसा के घर रहकर पढ़ाई करता था. भास्कर स्थानीय रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था और दो भाइयों में बड़ा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी भास्कर के घरवालों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details