धनबाद:पुटकी के रहने वाले गोपाल प्रसाद के 10 वर्षीय बेटे भास्कर कुमार की महुदा बाजार स्थित एक तालाब में डूब जाने के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को वह शौच के लिए गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी देते हुए भास्कर के मौसा अजीत कुमार ने बताया कि भास्कर मंगलवार की शाम शौच की बात कहकर घर से निकला था. वह तालाब की ओर गया था. इस दौरान उसका पांव तालाब में फिसल गया और पानी में चला गया. तालाब के पास खड़ी महिलाओं के शोर मचाने के बाद परिजन और गांव के लोग पहुंचे.
अचेत अवस्था में उसे तालाब से उसे बाहर निकाला गया, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो ले जाने की बात कही, लेकिन बोकारो बीजीएच के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.