धनबाद:निरसा सीएचसी में टीकाकरण के बाद पलारपुर गांव के रहने वाले परिमल मंडल की डेढ़ वर्षीय बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ गई. करीब आधे घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए, जिसके बाद निरसा सीएचसी में जमकर हंगामा किया.
धनबाद: टीकाकरण के आधे घंटे बाद बच्ची की मौत, परिजनों ने CHC में किया हंगामा - धनबाद सीएचसी पर हंगामा
धनबाद जिले में टीकाकरण के आधे घंटे बाद ही एक बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने निरसा सीएचसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
बच्ची की हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है. उनकी बच्ची राधिका कुमारी बिलकुल स्वस्थ थी. दोपहर में उसे टीका लगाने के लिए निरसा सीएचसी लाया गया था. चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहित गौतम की देखरेख में एएनएम मायारानी भंडारी ने बच्ची का टीकाकरण किया था. टीकाकरण के 15 मिनट बाद उसके मुंह और नाक से खून निकलने लगा और फिर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए चला विशेष अभियान, अधिकारियों ने बूथों का लिया जायजा
टीकाकरण की वजह से बच्ची की गई जान
चिकित्सा प्रभारी से जानकारी मांगने पर वह गोल मटोल जवाब देने लगे. वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रोहित गौतम ने कहा कि टीकाकरण की वजह से बच्ची की जान नहीं गई है. इस बच्ची के अलावा 17 अन्य बच्चों का भी टीकाकरण किया गया. किसी ने कोई शिकायत नहीं की. बच्ची की मौत की वजह अन्य कारणों से होने की बात चिकित्सा प्रभारी ने कही है.