झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबालः SNMMCH के निर्माणधीन बिल्डिंग के गड्ढे में गिरा तीन साल का बच्चा, मौत - निर्माणाधीन बिल्डिंग के गड्ढे में गिरा बच्चा, मौत

धनबाद जिला के SNMMCH परिसर में निर्माणधीन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. इसको लेकर पिलर खोदे गए हैं, जिसमें तीन वर्षीय बच्चा कार्तिक गिर गया और उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोग मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए.

धनबाद
गड्ढे में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत

By

Published : Mar 14, 2021, 12:33 PM IST

धनबादः जिला के SNMMCH परिसर में निर्माणधीन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. इसको लेकर पिलर खोदे गए है, जिसमें तीन वर्षीय बच्चा कार्तिक गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और निर्माणाधीन अस्पताल के समक्ष मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए.

यह भी पढ़ेंःटोल प्लाजा में नियोजन की मांग को लेकर बीजेपी का आंदोलन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

निर्माणाधीन अस्पताल के बगल में उड़िया पट्टी है. इस मुहल्ले के रहने वाले मंगल मुंडा का तीन वर्षीय बेटा बालू के ढेर पर खेल रहा था. अचानक पैर फिसला और गड्ढे में जा गिरा. इससे बच्चे की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही 8 से 10 फीट गड्ढा खोदा गया. लेकिन निर्माण कार्य बंद है. वहीं गड्ढा खोदे जाने के बाद घेराबंदी भी नहीं की गई है. बारिश के कारण गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसमें बच्चा गिरा और उसकी मौत हो गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details