झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनोहर पार्रिकर के निधन की खबर सुन इस MLA ने स्थगित किया कार्यक्रम, जताया शोक - होली मिलन समारोह

पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद कोयलांचल में भी शोक की लहर है. राज सिन्हा ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी वे जनता की सेवा करते आ रहे थे

निधन

By

Published : Mar 17, 2019, 11:36 PM IST

धनबाद: पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद कोयलांचल में भी शोक की लहर है. ये खबर जैसे ही धनबाद विधायक राज सिन्हा को मिली उन्होंने अपना होली मिलन समारोह बीच में ही रोक दिया. इसके बाद उन्होंने मौन रखकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा कर दी.

निधन

बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मनोहर पार्रिकर के निधन को देश की अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. लेकिन सूचना मिलते ही लोगों ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि देश के ईमानदार नेताओं में मनोहर पार्रिकर का नाम लिया जाता है. देश के रक्षामंत्री रहते हुए उन्होंने कई बड़े योगदान दिए.

राज सिन्हा ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी वे जनता की सेवा करते आ रहे थे. देश सेवा के प्रति उनके दिल मे एक जज्बा था. अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य के प्रति वे बेहद संवेदनशील रहे. उनके क्रियाकलापों को देखते हुए जब उनके निधन की खबर मिली तो मस्ती का आलम पूरी तरह से शोक में बदल गया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का असमय दुनिया से चले जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details