धनबाद: झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट (preparations for Panchayat elections) तेज हो गई है. इसको लेकर शुक्रवार को सूबे के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO ) के. रविकुमार कोयलांचल धनबाद (Chief Electoral Officer visit to Dhanbad) पहुंचे. यहां सीईओ ने सर्किट हाउस में जिले के उपायुक्त समेत तमाम पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-कोई संशय नहीं, तय समय पर होंगे पंचायत चुनावः मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव
सर्किट हाउस में बैठक के दौरान झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके बाद वे पीके राय कॉलेज में वोटर जागरुकता कार्यक्रम में पहुंचे और छात्र-छात्राओं से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने की अपील की और उसकी खूबियों की भी जानकारी दी. कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप सिंह, ADM डॉ. कुमार ताराचंद एवं SDM प्रेम कुमार तिवारी भी रहे.
मीडिया से रूबरू हुए झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी
यहां NCC कैडेट्स और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को वोटर आई कार्ड से जुड़ी जानकारी दी गई.वहीं के. रवि कुमार ने मीडिया से कहा कि मतदाता सूची एवं पहचान पत्र पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है. नए युवा वोटरों को रजिस्टर करना एवं उन्हें उनके कर्तव्यों का बोध कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
दिसंबर तक चुनाव कराने की तैयारी
बता दें कि राज्य सरकार ने इस साल गैर दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराने की तैयारी की है. सरकार अपनी ओर से औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी है, इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान करेगा. ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री ने बीते दिनों कहा था कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हर हाल में इस साल निकाय चुनाव करा लिया जाएगा.
वित्त मंत्री ने समय से चुनाव कराने का किया वादा
वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने बीते दिन लोहरदगा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि चुनाव समय से कराया जाएगा. वे 16 नवंबर से झारखंड में चलाए जाने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आलोक में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दिसंबर तक चलना है.