झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन ने औषधि विभाग से मांगी राहत, निर्देशों को बताया अव्यवहारिक - Dhanbad Chemist & Drug Association

धनबाद में केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन ने औषधि विभाग से राहत देने की मांग की है. पिछले दिनों एक आदेश जारी किया गया था जिसके मुताबिक डॉक्टर की पर्ची पर ही मेडिकल दुकानदार कोविड-19 से संबंधित कई दवाएं दे सकते हैं. कई डॉक्टर ऑनलाइन मरीजों को देख रहे हैं जिसकी वजह से मरीजों के पास पर्ची नहीं रहती है.

Dhanbad Chemist & Drug Association
धनबाद केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन

By

Published : Apr 24, 2021, 5:57 PM IST

धनबाद:कोरोना काल में जिला औषधि विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देश को लेकर मेडिकल दुकानदार के साथ-साथ मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है. लॉकडाउन की वजह से परेशानी और बढ़ गई है. धनबाद केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन ने इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर को एक आवेदन देकर राहत की गुहार लगाई है.

ड्रग एसोसिएशन की तरफ से दिया गया आवेदन.

यह भी पढ़ें:आदिवासियों की संस्कृति को खत्म कर बांग्लादेशी संथाल परगना को बना देंगे बांग्लादेश: निशिकांत दुबे

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी और शैलेश सिंह ने ड्रग इंस्पेक्टर को दिए आवेदन में बताया है कि संक्रमण के दौर में सभी डॉक्टर बिना प्रेसक्रिप्शन के ऑनलाइन और मौखिक ही इलाज के लिए दवा लेने का निर्देश मरीजों को दिया जा रहा है. इसकी वजह से ज्यादातर मरीजों के पास डॉक्टर की पर्ची मौजूद नहीं रहती है. प्रतिबंधित अजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन एंटीबायोटिक जैसी दवाएं भी सामान्य मरीजों को लेने की सलाह दी जाती है. ऐसे में औषधि विभाग के निर्देश से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

डॉक्टर की पर्ची पर ही दवा देने का निर्देश

22 अप्रैल को ड्रग इंस्पेक्टर की तरफ से सभी रिटेलर को निर्देश दिया गया था कि कोविड-19 से संबंधित दवा जैसे FAVIPIRAVIR, IVERMACTIN, OSELTAMVIR, DOXYCYCLINE, AZITHROMYCIN और अन्य दवाएं डॉक्टर पर्ची पर ही देंगे. इसके लिए मरीज का आधार कार्ड और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है.

एसोसिएशन का कहना है कि लॉकडाउन के कारण बाजार बंद है. लोग आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं करा पा रहे हैं. मेडिकल दुकानों में भी फोटोकॉपी की सुविधा नहीं है. ऐसे में अव्यवहारिक निर्देश की वजह से मरीजों को दवा नहीं मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details