धनबादःधनबाद रेल मंडल ने टिकट जांच अभियान में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. सघन टिकट जांच अभियान के तहत रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने वालों से करोड़ों रुपये जुर्माना वसूला है.
ये भी पढ़ें-रांची में दो दिन में ही मिल गए टीबी के 142 संदिग्ध, 21 सितंबर से चल रहा है स्क्रीनिंग अभियान
दरअसल, मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल के निर्देश पर और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार के मार्गदर्शन में चालू वित्तीय वर्ष 2021-2022 के अप्रैल 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक धनबाद रेल मंडल में टिकट जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान अफसरों ने एक लाख से अधिक बेटिकट यात्रियों को पकड़ा, इससे मिले जुर्माने की राशि में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है.