धनबाद:कोविड 19 को लेकर IIT-ISM ने संस्थान के बेंच चेंज करने को लेकर महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है. पहले प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के सीजीपीए देखकर उसकी गणना के आधार पर छात्रों को ब्रांच चेंज करने की अनुमति प्रदान की जाती थी. लेकिन अब पहला और दूसरा सेमेस्टर के सीजीपीए में से जो ज्यादा होगा, उसी के आधार पर छात्र ब्रांच चेंज कर सकेंगे.
कोरोना काल के मद्देनजर छात्रों को अगले सेमेस्टर में सीधे प्रमोट कर दिया गया है, जिसे देखते हुए ब्रांच बदलाव के लिए एक नया नियम संस्थान ने बनाया है. इसमें पहले और दूसरे सेमेस्टर की सीजीपीए में जिसकी सीजीपीए अधिक होगी, उसी के आधार पर ब्रांच चेंज करने का मौका छात्रों को मिलेगा. ब्रांच चेंज करने के लिए छात्रों को 13 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है.