धनबाद:जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने झरिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह को समर्थन देने की घोषणा की है, साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स ने झरिया वासियों से रागिनी सिंह को वोट देने की अपील की है.
झरिया के कतरास मोड़ स्थित चुनावी कार्यालय में जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. राजेश गुप्ता ने बताया कि झरिया के व्यवसायी वर्ग ने बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से सिंह मेंशन परिवार झरिया की सेवा करते आ रही है, उन्होंने कई तरह की सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई है.