धनबाद:केंद्रीय कैबिनेट ने धनबाद रेल मंडल के लिए मुख्य रूप से दो प्रोजेक्ट की मंजूरी दी है. इन दो प्रमुख प्रोजेक्ट के ऊपर 1553 करोड़ और 13605 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. इन दो प्रोजक्ट के तहत चोपन चुनार सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य और सोन नगर से अंडाल तक रेलवे ट्रैक की दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा. चोपन चुनार सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 1553 करोड़ रुपए बजट की मंजूरी दी गई है. वहीं सोन नगर अंडाल मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के लिए 13605 करोड़ के बजट की मंजूरी मिली है.
केंद्र सरकार ने धनबाद रेल मंडल के दो प्रमुख प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, देश के विकास में लिए काफी अहम
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में धनबाद रेल मंडल के लिए बड़ी घोषणा हुई है. धनबाद रेल मंडल के तहत दो बड़े प्रोजक्ट की कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इन दोनों प्रोजेक्ट के पूरे होने से देश के विकास में तेजी आएगी.
चोपन चुनार सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण के तहत 112 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाना है. कोड सेक्टर के द्वारा सिंगरौली में निकाले जा रहे कोयले की ढूलाई के लिए यह रूट काफी कम दूरी का होगा. इस रेलवे ट्रैक के निर्माण से करीब 280 किलोमीटर का अंतर आएगा. साथ ही इसके निर्माण से 8 घंटे समय की बचत होगी. जिसका फायदा हमारे देश को मिलने वाला है. इस रेलवे ट्रैक का निर्माण इकनोमिक रूप से काफी फायदेमंद माना जा रहा है. यात्रियों के लिए भी यह काफी फायदेमंद होने वाला है. इस रूट पर ज्यादा ट्रेन चल सकेंगी.
दोनों प्रोजेक्ट देश के विकास में होगा फायदेमंद-डीआरएम:वहीं दूसरी ओर सोन नगर अंडाल मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के लिए भी सरकार ने मंजूरी दी है. सोन नगर से अंडाल तक रेलवे ट्रैक की दोहरीकरण का कार्य किया जाना है. इसके तहत 814 किलोमीटर के ट्रैक का निर्माण किया जाना है. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने के बाद ये दोनों रेल लाइन देश के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे कोल सेक्टर के साथ-साथ आसपास बसे इलाके का भी तेजी से विकास हो सकेगा. दोनों प्रोजेक्ट धनबाद रेल मंडल ही नहीं बल्कि देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण हैं.