धनबाद: संत रविदास के 644 वें जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को रविदास समाज संघर्ष समिति के बैनर तले शोभायात्रा निकाली गई. जिसमे लोगों से उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 1 मार्च से खुलेंगे 8वीं से 11वीं तक के स्कूल, छात्रों में उत्साह
ऊर्जा का संचार करती है, संत रविदास की गाथा
रविदास समाज संघर्ष समिति की ओर से जो शोभा यात्रा निकाली गई वह वरटांड़ बस्ती से शुरू होकर बस स्टैंड, सिटी सेंटर, गांधी चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. जिसके बाद रणधीर वर्मा चौक से हीरापुर, पुलिस लाइन के रास्ते हाउसिंग कॉलोनी होते हुए फिर से वरटांड़ बस्ती पहुंची और शोभा यात्रा का समापन किया. इस शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं और सभी एक ही वेशभूषा नजर आ रहीं थीं. इस शोभायात्रा का शुभारंभ संत रविदास की तस्वीर पर पुष्पांजलि से हुआ. समिति के संस्थापक दिलीप राम ने बताया कि संत रविदास की गौरव गाथा लोगों में एक अलग ही ऊर्जा का संचार करती है. सभी को उनके विचारों और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है.