धनबाद:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर कोयलांचल में बुधवार को उत्साह का माहौल रहा. सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए देखे गए. घर-घर जाकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटी. शाम होते- होते यह नजारा दीपावली के नजारे में बदल गया. लोगों ने अपने-अपने घरों में भी दीप जलाए. वहीं मंदिरों में भी दीपावली जैसा ही नजारा देखने को मिला.
धनबाद के तेलीपाड़ा मंदिर में लोग शाम से ही जुट गए और लोगों ने एक दूसरे को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की बधाई दी, साथ ही दीप जलाकर जय श्रीराम और स्वास्तिक के चिन्ह बनाए. इस खुशी के मौके पर महिला, पुरुष और बच्चे सभी शामिल हुए. लोगों ने कहा कि राम मंदिर का सपना जो कभी पूरा होने जैसा नहीं लग रहा था, वह सपना लगभग 500 वर्षों के बाद पूरा होने जा रहा है, इसको लेकर कितनी खुशी है, इसे बयां नहीं किया जा सकता.