झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सामने आया फाइनेंस कंपनी में लूट की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज, बेउर जेल से जुड़ा क्राइम कनेक्शन

धनबाद में फाइनेंस कंपनी में लूट की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of robbery) सामने आया है. इस फुटेज में अपराधियों की तस्वीर सामने आयी है, जो हथियार से लैस कंपनी के मैनेजर को धमका रहे हैं. पुलिसिया पूछताछ में अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि घटना के समय बेउर जेल में बंद राजीव सिंह उर्फ पिल्लू उर्फ अनु घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों को निर्देश दे रहा था.

CCTV footage of finance company robbery attempted in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Sep 8, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 2:23 PM IST

धनबादः मंगलवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र (Bank Mor Police Station) स्थित निजी फाइनेंस कंपनी में लूट की मंशा से घुसे अपराधियों की तस्वीर सामने (CCTV footage of robbery) आई है. जिसमे तीन अपराधी नजर आ रहे हैं, पहले आसिफ और उसके बाद तीन साथी पिस्टल लेकर अंदर घुस (CCTV footage of criminals) आए. फिर मैनेजर को गन प्वाइंट पर धमकाने लगे.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad Police Encounter: फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़, एक अपराधी ढेर, दो गिरफ्तार

धनबाद में फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान अपराधियों से हुई मुठभेड़ में बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की (robbery attempted at finance company) गई है. इस घटना में शामिल शुभम कुमार सिंह उर्फ रॉबर्ट (एनकाउंटर में मारा गया अपराधी), आसिफ, राघव उर्फ राजीव और मौके से फरार होने वाले छोटू उर्फ टोकिया व शंकर ठाकुर उर्फ रमेश ठाकुर के अलावा बेउर जेल में बंद राजीव रंजन उर्फ पिल्लू के साथ साथ धनबाद में लीड करने वाले रमी उर्फ रविरंजन को आरोपी बनाया गया है.

देखें वीडियो




थाना प्रभारी ने अपने बयान में कहा है कि पूछताछ में गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि घटना के समय बेउर जेल में बंद राजीव सिंह उर्फ पिल्लू उर्फ अनु घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों को निर्देश दे रहा था. वह बता रहा था कि घटना को कैसे अंजाम देना है. साथ ही उसके द्वारा आदेश दिया गया कि चाबी देने में देर करें तो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी का रेप कर दें. कंपनी में टीम को लीड आसिफ कर रहा था और इसका संचालन मैथन लॉज से रविरंजन कर रहा था.

हथियार से लैस अपराधी

इस घटना का आईओ सराय जिला थाना प्रभारी को वीर कुमार को बनाया गया है. एनकाउंटर में मारे गए अपराधी शुभम के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों के द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी राघव उर्फ गुंजन और आसिफ को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मंगलवार को बैंक मोड़ निजी फाइनेंस कंपनी में पांच अपराधी लूट की मंशा से घुस आए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस कुछ मिनटों में मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ (dhanbad police encounter) हुई थी. जिसमें अपराधी शुभम को पुलिस ने मौके पर ही ढेर कर दिया था. जबकी राघव उर्फ गुंजन और आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन भीड़ की फायदा उठाकर मौके से दो अपराधी फरार हो गए थे.

हथियार लेकर कंपनी में घुसे थे अपराधी
Last Updated : Sep 8, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details