धनबाद: जज मौत मामले में सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम गुरुवार की दोपहर धनबाद सदर थाना पहुंची. जज उत्तम आनंद की मौत मामले में जिला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से बातचीत कर मामले को गंभीरता से समझा. इस दौरान सिटी एसपी भी मौजूद रहे. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की टीम मामले में अहम सबूत की तलाश में पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-जज उत्तम आनंद हत्याकांड: सीबीआई स्पेशल सेल ने केस किया टेक ओवर
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) की अनुशंसा के बाद सीबीआई ने जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच की कमान संभाली है. इससे पहले जिला पुलिस और झारखंड की एसआईटी टीम ने भी मौत मामले में गहनता से जांच-पड़ताल की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई, जज उत्तम आनंद मौत मामले को लेकर हर पहलुओं को जानने की कोशिश कर रही है, जिससे केस सुलझाने में आसानी हो जाए. सिटीए सपी आर रामकुमार भी धनबाद थाना पहुंचे. CBI की टीम सिटी एसपी आर रामकुमार एएसपी मनोज स्वर्गियार और धनबाद थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार से घटना की जानकारी ले रही है.
20 सदस्यीय एसआईटी गठित
इस केस में जांच के लिए 20 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी में अलग से फॉरेंसिक की टीम को भी शामिल किया गया है. सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, 30 जुलाई को झारखंड सरकार के गृह विभाग ने केस टेकओवर करने की अनुशंसा भेजी थी. इसके बाद भारत सरकार के डीओपीटी की ओर से केस के अनुसंधान का आदेश जारी हुआ था. सीबीआई को अनुसंधान में झारखंड पुलिस भी मदद करेगी.