धनबादः पिछले दिनों कुसुंडा एरिया के इष्ट बांसुरिया कोलियरी में एक क्लर्क को सीबीआई ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में जांच तेज हो गई है. सीबीआई पीएफ मामलों की विस्तृत जांच के लिए तेजी के साथ कदम आगे बढ़ा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए बीसीसीएल मुख्यालय में सीबीआई ने दबिश बढ़ा दी है. सीबीआई की टीम द्वारा बीसीसीएल मुख्यालय से पूर्व में 4 महीने की पेंशन से संबंधित रिकॉर्ड का ब्यौरा मांगा गया था.
वहीं अब सीबीआई ने 4 साल का आंकड़ा देने का फरमान सुनाया है. रिकॉर्ड को लेकर हमेशा बीसीसीएल में कई तरह की परेशानी खड़ी हो रही है.