झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CBI ने हाजरी क्लर्क को रिश्वत लेते धर दबोचा, किया गिरफ्तार - बीसीसीएल कर्मी की शिकायत पर छापेमारी

बीसीसीएल में जेनरल मजदूर पर कार्यरत एक कर्मी की शिकायत पर सीबीआई ने बांसजोड़ा कोलियरी में सीबीआई ने दबिश दी. हाजिरी कलर्क को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. शिकायत करने वाले कोलकर्मी से हाजरी बनाने के बदले में रुपए की मांग कर रहा था.

CBI caught Hajri clerk taking bribe in dhanbad
छापेमारी करते सीबीआई

By

Published : May 5, 2020, 5:47 PM IST

Updated : May 15, 2020, 2:22 PM IST

धनबाद: जिले में बीसीसीएल के सिजुआ एरिया 5 के सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी में सीबीआई ने दबिश दी. हाजिरी क्लर्क किशोरी प्रसाद को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद बीसीसीएल के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी देखें-इस चीज में बोकारो बना नंबर 1, लोग कर रहे तारीफ

जानकारी के अनुसार पिछले डेढ़ महीने से कोलकर्मी डयूटी पर नहीं आ रहा था. हजारी बनाने को लेकर क्लर्क किशोरी ने मोटी रकम की मांग की. सुबह करीब 9 बजे सीबीआई की टीम पहुंची. कोलकर्मी ने हाजरी कलर्क को रुपए दिए जा रहे थे. हाजिरी क्लर्क किशोरी कोलकर्मी से रुपए ले रहा था. इस दौरान सीबीआई ने हाजरी क्लर्क किशोरी को धर दबोचा. सीबीआई उसे गिरफ्तार कर चुकी है. हाजरी कलर्क के घर के भी तालाशी ली जा रही है.

Last Updated : May 15, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details