झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर नकद भुगतान की सुविधा खत्म, बिना फास्टैग के लगेगा डबल चार्ज - बिना फास्टैग के लगेगा डबल चार्ज

सरकार के आदेश के बाद से सभी टोल लेन ऑटोमेटिक सिस्टम से काम करेंगे. सभी टोल प्लाजा कैशलेस फास्टैग सिस्टम से चलेंगे और गाड़ी बिना रोक-टोक के टोल प्लाजा से गुजर जाएगी. टोल प्लाजा पर नकद भुगतान की सुविधा को खत्म कर दिया गया है.

Cash payment facility ended at toll plaza in dhanbad
टोल प्लाजा पर नकद भुगतान की सुविधा खत्म

By

Published : Feb 15, 2021, 1:56 PM IST

धनबाद: जिले के निरसा के मैथन स्थित टोल प्लाजा पर ऑटो पायलट यानी मानव रहित टोल वसूली की शुरुआत कर दी गयी है. सोमवार मध्य रात से बिना फास्टैग गाड़ियों से डबल चार्ज वसूला जाएगा.

देखें पूरी खबर
इस संबंध में टोल प्रबंधक रंजन सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा के सभी 10 लेन को ऑटो पायलट कर दिया गया है. 15 फरवरी के बाद से एक भी गाड़ी बिना फास्टैग के टोल पास नहीं कर पाएंगी. फास्टैग नहीं होने पर वैसी गाड़ियों से सरकार के निर्देशानुसार डबल चार्ज वसूलने का प्रावधान है. वहीं प्रबंधक ने बताया कि मानव रहित टोल वसूली से लोगों को बहुत राहत मिलेगी.

स्कैनर मशीन के सहयोग से गाड़ियों में लगे फास्टैग को स्कैन किया जाएगा और गाड़ी मालिक के खाते से पैसे कट कर टोल के खाते में चला जाएगा. पूरी प्रक्रिया में 3 सैकेंड का समय लगेगा. गाड़ी मालिक को टोल प्लाजा पार करने का मैसेज चला जायेगा. फिलहाल टोल के अप और डाउन लेन के एक-एक काउंटर में कैश लिया जाता था.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- 'माल महाराज का और मिर्जा खेले होली'

सरकार के आदेश अनुसार आज के बाद से सभी टोल लेन ऑटोमेटिक सिस्टम से काम करेगी और पूरा टोल प्लाजा कैशलेस फास्टैग सिस्टम से चलेगा और गाड़ी बिना रोक-टोक के टोल प्लाजा से गुजर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details