झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: फाइनेंस कंपनी के स्टाफ पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, हाइवा फाइनेंस कराने के नाम पर पैसे लेने का आरोप

धनबाद में स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी राकेश सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. शशि नामक युवक ने राकेश पर हाइवा फाइनेंस कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा है कि फाइनेंस के लिए 40 हजार रुपये जमा कराए पर अब तक हाइवा नहीं मिली.

Case filed for fraud on staff of Finance company in dhanbad
हाइवा फाइनेंस के नाम पर धोखाधड़ी

By

Published : Jul 30, 2020, 2:03 AM IST

धनबाद: जिले के केंदुआडीह के रहने वाले शशि कुमार पंडित ने बैंक मोड़ स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी राकेश सिंह के खिलाफ हाइवा फाइनेंस करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. शशि ने मामले की शिकायत बैंक मोड़ थाना में की है.

शशि ने आरोप लगाया है कि हाइवा फाइनेंस कराने को लेकर राकेश ने 40 हजार रुपये अकाउंट में जमा कराए, जिसके बाद उसके नाम से 11 लाख 32 हजार रुपया फाइनेंस करने का दावा किया. मार्च महीने में फाइनेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज तक शशि को हाइवा नहीं मिल पाई है. शशि के मुताबिक शाहजाद आलम नाम के व्यक्ति को उसके नाम पर हाइवा फाइनेंस कराई गई है. हाइवा नहीं मिलने की स्थिति में उसने रकम वापस करने और फाइनेंस बंद कराने का आग्रह किया पर उससे बदसलूकी की गई.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद: अपराधियों ने महिला को मारी गोली

शशि का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने राकेश से बात की तो अब उसने 10 अगस्त को हाइवा उपलब्ध कराने की बात कही है. अगर शशि को 10 अगस्त तक हाइवा उपलब्ध नहीं कराती तो पुलिस आगे कानूनी कार्रवाई करेगी. राकेश ने भी स्वीकारा किया है कि फाइनेंस के बाद शशि को हाइवा नहीं मिल पाई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details