धनबाद: सिंदरी के बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो समेत 20 से अधिक लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. एसडीएम के आदेश के बाद धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
BJP के सिंदरी विधायक समेत 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, धनबाद एसडीएम ने की कार्रवाई - धनबाद में सिंदरी विधायक इंद्रजीक महतो पर केस दर्ज
धनबाद के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो और उनके समर्थकों पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बेलगड़िया टाउनशिप में धर्म परिवर्तन को लेकर विधायक पर समर्थकों के साथ भीड़ लगाए जाने के मामले में आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- देवघर में 33 कोरोना मरीजों की संख्या हुई, 11 स्वस्थ हुए
बता दें सोमवार को सिंदरी विधायक अपने समर्थकों के साथ बेलगड़िया टाउनशिप पहुंचे थे. जहां धर्म परिवर्तन के एक मामले को लेकर उनकी ओर से यहां भीड़ इकट्ठा कराई गई थी. इस मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि जिले में धारा 144 लगा हुआ है. ऐसे में विधायक और उनके समर्थकों ने इसका उल्लंघन किया है. इसे लेकर विधायक समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सीओ के आदेश पर कई लोगों के खिलाफ धारा 107 की तहत कार्रवाई की गई है.