धनबाद:कोयलांचल में कोयला चोरी का अजीबोगरीब मामला (Dhanbad ki heraferi) सामने आया है. बीसीसीएल (BCCL) के खदान से कोयला लोड कर (MPL) मैथन पावर लिमिटेड कोयला गिराने जा रहे 2 हाइवा ने रास्ते में रास्ता बदल दिया. पुलिस ने बीच रास्ते में एक डिपो से इनमें से गिराया जा रहा कोयला जब्त करने में सफलता हासिल की है. एमपीएल के लिए निकले कोयले को इसी डिपो में गिराया जा रहा था. इससे बीसीसीएल (BCCL) की साख और एमपीएल दोनों को लाखों का नुकसान हो रहा था.
ये भी पढ़ें-रांची में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद , तीन सप्लायर गिरफ्तार
गौरतलब है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमा घाटा में एक डिपो है. इसमें रविवार देर रात गोविंदपुर थाने के थानेदार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें बीसीसीएल से कोयला लोड कर एमपीएल के लिए निकले दो हाइवा (Hyva) कोयला गिराते हुए पकड़े गए.
ऐसे हो रहा था खेल
आरोपियों ने बताया कि जितना कोयला हाइवा से यहां गिराया जाता था, उतने ही वजन का डस्ट या निम्न स्तर का कोयला इसमें भर दिया जाता था. फिर वहां से हाइवा एमपीएल जाता था. वजन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने से एमपीएल को इसकी भनक नहीं होती थी कि क्या धोखाधड़ी हो रही है. इस प्रकार बीसीसीएल और एमपीएल दोनों को लाखों का नुकसान हो रहा था.