झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद की हेराफेरीः गायब होने लगे MPL के लिए कोयला लेकर निकले हाइवा, ऐसे हुआ खुलासा

धनबाद में कोयले की हेराफेरी की कहानी पढ़कर बॉलीवुड की फिल्म हेराफेरी के सीन आ जाएंगे. हालांकि पुलिस ने धनबाद की हेराफेरी (Dhanbad ki heraferi) के सूत्रधार तलाश लिए हैं. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

carrying coal from BCCL to MPL Hyva started dropping coal in depot on highway
धनबाद की हेराफेरी

By

Published : Nov 9, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 6:40 PM IST

धनबाद:कोयलांचल में कोयला चोरी का अजीबोगरीब मामला (Dhanbad ki heraferi) सामने आया है. बीसीसीएल (BCCL) के खदान से कोयला लोड कर (MPL) मैथन पावर लिमिटेड कोयला गिराने जा रहे 2 हाइवा ने रास्ते में रास्ता बदल दिया. पुलिस ने बीच रास्ते में एक डिपो से इनमें से गिराया जा रहा कोयला जब्त करने में सफलता हासिल की है. एमपीएल के लिए निकले कोयले को इसी डिपो में गिराया जा रहा था. इससे बीसीसीएल (BCCL) की साख और एमपीएल दोनों को लाखों का नुकसान हो रहा था.

ये भी पढ़ें-रांची में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद , तीन सप्लायर गिरफ्तार

गौरतलब है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमा घाटा में एक डिपो है. इसमें रविवार देर रात गोविंदपुर थाने के थानेदार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें बीसीसीएल से कोयला लोड कर एमपीएल के लिए निकले दो हाइवा (Hyva) कोयला गिराते हुए पकड़े गए.

देखें पूरी खबर

ऐसे हो रहा था खेल

आरोपियों ने बताया कि जितना कोयला हाइवा से यहां गिराया जाता था, उतने ही वजन का डस्ट या निम्न स्तर का कोयला इसमें भर दिया जाता था. फिर वहां से हाइवा एमपीएल जाता था. वजन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने से एमपीएल को इसकी भनक नहीं होती थी कि क्या धोखाधड़ी हो रही है. इस प्रकार बीसीसीएल और एमपीएल दोनों को लाखों का नुकसान हो रहा था.

अफसरों की थी मिलीभगत

जानकारी के अनुसार इस प्रकार का खेल लगातार कई वर्षों से किया जा रहा था, जिसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत थी. साथ ही साथ हाइवा चालक और मालिक भी मिले होते थे. गोविंदपुर थाने के थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोयले की हेराफेरी की जानकारी लगातार मिल रही थी जिसके बाद यहां छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें-धनबाद में 7 टन अवैध कोयला जब्त, चोर फरार

दूसरे हाइवा का ड्राइवर फरार

गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कोयले की हेराफेरी (Dhanbad ki heraferi) पकड़ी गई है. दो हाइवा जब्त किया गया है. साथ ही एक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि दूसरा ड्राइवर भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details