धनबाद:कोयलांचल में इन दिनों वाहन चोरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है. घटनाक्रम में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड से अपराधियों ने शातिराना तरीके से कार की चोरी हुई. हालांकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
धनबाद में कार की चोरी, पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद - धनबाद में कार की चोरी
धनबाद जिले में कार चोरी का मामला सामने आया है. कार चोरी करने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें-400 रुपये लेकर बना रहे थे कोरोना की गलत रिपोर्ट, 2 लोगों पर FIR दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया है, जिसमें अपराधी लगभग आधे घंटे तक गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए मशक्कत करते हुए देखने जा रहे है. उन्होंने स्थानीय थाने की पुलिस की तरफ से की जाने वाली रात गश्ती पर भी सवाल उठाया है. मामले में थानेदार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कैमरे के सामने आए बगैर उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. बहुत जल्द पुलिस अपराधियों को पकड़ लेगी.