झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: कोयलांचल में बैटरी चोरों का आतंक, गाड़ी मालिक परेशान - झारखंड न्यूज

धनबाद में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं. अब बैटरी चोर गिरोह निरसा के इलाके में सक्रिय नजर आ रहा है. कुमारधुबी ओपी क्षेत्र बैटरी चोरों के आतंक से गाड़ी के मालिक काफी परेशान हैं. सीसीटीवी में कैद घटना इन चोरों के चेहरे सामने आए हैं. अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में लग गयी है.

car-owner-upset-due-to-terror-of-battery-thieves-in-dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 9, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 2:31 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिला के निरसा में बैटरी चोरी के आतंक से कुमारधुबी क्षेत्र के गाड़ी मालिकों में डर का माहौल बना हुआ है. लगातार कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी, मैथनमोड़ और कुमारधुबी बाजार क्षेत्रों मे खड़ी गाड़ियों का बैटरी निकाला लिया जा रहा है. बैटरी चोरों से गाड़ी मालिक परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- Crime News Seraikela: दंपती ने ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करते शख्स को पकड़ा रंगेहाथ, फिर पीट-पीट कर मार डाला

शनिवार की सुबह तकरीबन 2:30 में कुमारधुबी बाजार निवासी रणधीर साव के घर के बाहर खड़ी ऑटो से बैटरी सहित अन्य सामग्री की चोरी हो गई. जिसकी लिखित शिकायत रणधीर साव ने कुमारधुबी ओपी में दी गयी है. इस घटना के संबंध में भुक्तभोगी रणधीर साव ने कहा है कि शनिवार की दोपहर उसने सामान लाने के लिए ऑटो के पास गया तो देखा कि ऑटो का दरवाजा टूटा हुआ है और गाड़ी से बैटरी, स्टेपनी और नकद पांच सौ रुपये गायब हैं.

जब काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला तो उन्होंने अपने गोदाम में लगे सीसीटीवी की जांच की. गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला बाबू खान नामक चोर जो कि वर्ष 2018 में मेरे ऑटो से बैटरी चोरी मामले में जेल गया था, उसी के द्वारा बैटरी सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई है. पीड़ित ने बताया कि बाबू खान एक शातिर अपराधी है जिसका धंधा गाड़ियों से बैटरी, स्टैपनी और चक्के की चोरी करना है. भुक्तभोगी रणधीर साव ने कहा कि इस घटना के पूर्व में भी मेरे गाड़ी से चार बार बैटरी की चोरी हो चुकी है.

इसकी शिकायत के बाद कुमारधुबी पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले में ओपी प्रभारी संदीप यादव ने कहा कि गलत कामों को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कोई भी अपराधी जितना भी शातिर हो उसे धर दबोचा जाएगा और जेल भेजा जाएगा. बता दें कि कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी में गैरेज और दुकानों के पास खड़े गाड़ियों से लगातार बैटरी चोरी की घटना घट चुकी है. लेकिन शातिर अपराधी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. इस सीसीटीवी फुटेज में भुक्तभोगी द्वारा दिए गए नाम बाबू खान जो कि गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र का है उसके पकड़े जाने से शायद चोरी में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो और बैटरी चोरी का आतंक रुक सकेगा.

Last Updated : Apr 9, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details