धनबाद: जिला के तोपचांची जीटी रोड पर सोमवार को डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई. कार में सवार तीन लोगों में से दो ने कूदकर जान बचाई जबकि एक शख्स झुलस गया. उसे तुरंत साहूबहियार स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एनएनएमसीएच रेफर किया गया है.
डिवाइडर में टकराने से कार में लगी आग; 2 ने कूदकर बचाई जान, एक झुलसा - fire incident in topchanchi area in dhanbad
धनबाद में डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई. दो लोगों ने कूदकर जान बचाई जबकि एक शख्स झुलस गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएनएमसीएच भेज दिया गया है.
![डिवाइडर में टकराने से कार में लगी आग; 2 ने कूदकर बचाई जान, एक झुलसा fire in car in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11708317-52-11708317-1620644245891.jpg)
डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग
देखें वीडियो
कार से जा रहे थे बोकारो
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार में सवार तीन लोग राजधनवार से बोकारो जा रहे थे. भंवरदाहा के पास कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई. कार में आग लगने से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. झुलसे व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह बोकारो सेल कंपनी में कार्यरत है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत खतरे से बाहर है.
Last Updated : May 10, 2021, 6:16 PM IST