धनबाद: कोयलांचल धनबाद के वासेपुर इलाके में रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों ने सीएए और एनआरसी कानून का विरोध किया. वासेपुर इलाके में इस कानून के विरोध में कुछ दिनों से धरना चल रहा है और इसके पहले भी एक विशाल रैली वासेपुर से निकलकर रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची थी.
सीएए कानून का विरोध वासेपुर इलाके में बार-बार हो रहा है. कुछ दिनों पहले ही वहां से एक विशाल रैली निकाली गई थी, जो धनबाद के रणधीर वर्मा चौक तक भी पहुंची थी और इस पर जिला प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज किया था, जिसमें धनबाद जिला प्रशासन ने कुछ नामजद लोगों के साथ अज्ञात 3 हजार लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी के ऊपर से देशद्रोह का मामला हटाने का निर्देश दिए थे. वासेपुर इलाके में इस कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है.