झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, हिरासत में 8 लोग, 40 बाइक जब्त

धनबाद में जुआरियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है. रविवार को भी पुलिस ने छापेमारी कर 8 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मौके से 40 बाइक भी जब्त किया है.

campaign-against-gamblers-in-dhanbad
जुआरियों पर शिकंजा

By

Published : Nov 23, 2020, 1:56 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में जुआ का संचालन जोरों पर चल रहा है, जिसपर पुलिस की विशेष नजर है. पुलिस लगातार जुआरों के खिलाफ अभियान चला रही है. निरसा इलाके में एसडीपीओ के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई थी. वहीं रविवार की रात भी सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर इलाके में भी जुआ अड्डा पर छापेमारी की गई है, जिसमें 40 से अधिक बाइक जब्त किया गया है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दामोदरपुर इलाके में बड़े पैमाने पर जुआ का संचालन हो रहा है, जिसके बाद एएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर जुआ अड्डा पर छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 40 से अधिक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं 8 लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में ताश की गड्डी और लगभग तीन हजार रुपये भी बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद: टेलर दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख


जिले के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा के बाद से ही जुआ का संचालन बड़े पैमाने पर होता है, जिसपर अब पुलिस की टेढ़ी नजर पड़ चुकी है और लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि हर हाल में जुआरियों को अपनी आदत से बाज आना होगा वरना उन्हें जेल जाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details