धनबादःजिले के तोपचांची में प्रखंड में व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया. ओवरब्रिज के निर्माण में दीवार का इस्तेमाल नहीं कर पिलर बनाने की मांग की है. वहीं व्यवसायियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ेंःधनबादः ब्रेक फेल होने से क्रेन दुर्घटनाग्रस्त, दो कोलकर्मी घायल
ओवरब्रिज निर्माण में दीवार की जगह पिलर की मांग
व्यवसायियों का कहना है कि तोपचांची चौक पर एनएचएआई की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. ओवरब्रिज के निर्माण में दीवार बनाए जा रहे हैं. इस दीवार के बनने के बाद व्यवसायियों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ेगा. जिसके कारण लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने मांग की है कि दीवार की जगह पिलर के साथ निर्माण किया जाए. ताकि, इस निर्माण से किसी को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं व्यवसायियों ने मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.