धनबादः वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरूआत हो गई है. इस बीच शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए एसडीएम राज महेश्वरम ने जिला समाहरणालय में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की.
उन्होंने कुछ शर्तों के साथ व्यापार करने की अनुमति व्यवसायियों को दी है. एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि लॉकडाउन के चौथे चरण में औद्योगिक क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को करने की अनुमति दी गई है.
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य, गोदाम, हार्डवेयर निर्माण काम से जुड़े सामान सीमेंट, छड़, इत्यादि. टेलीकॉम कंपनी के रिटेल आउटलेट्स, स्टेशनरी की दुकानों को व्यापार करने की अनुमति दी गई है.
उन्होंने बताया नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर पूरे जिले में मोबाइल घड़ी, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीविजन, सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े कंप्यूटर, बिजली के सामान, रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशनर कूलर आदि के सर्विस सेंटर को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है.
इसके साथ ही निजी कार्यालय तथा ई-कॉमर्स छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले के अंदर तथा जिले के बाहर आने जाने के लिए किराए पर टैक्सी लेकर नियमानुसार आवागमन किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के चौथे चरण से पूर्व जिले में दी गई छूट जारी रहेगी.
मिठाई दुकान से की जाएगी होम डिलीवरी
बैठक में व्यापारियों द्वारा मिठाई दुकान खोलने की मांग की गई. इस पर निर्णय लिया गया कि मिठाई की दुकानों में होम डिलीवरी और टेक अवे लागू किया जाएगा.