निरसा,धनबादः मंगलवार सुबह कोयलांचल में सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में दर्जनों यात्री जख्मी हुए हैं, इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं करीब 20 लोगों को आंशिक चोट लगी है. ये पूरा मामला निरसा थाना क्षेत्र का है.
Dhanbad Bus Accident: अजमेर शरीफ से वापस लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों जख्मी, एक गंभीर - झारखंड न्यूज
धनबाद में सड़क दुर्घटना हुई है. निरसा थाना क्षेत्र में अजमेर शरीफ से वापस लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में दर्जनों यात्री जख्मी हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है. सभी यात्री कोलकाता पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
![Dhanbad Bus Accident: अजमेर शरीफ से वापस लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों जख्मी, एक गंभीर Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17868737-thumbnail-4x3-dnb.jpg)
धनबाद में निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्थान अजमेर शरीफ से वापस कोलकाता पश्चिम बंगाल की ओर जा रही यात्री बस मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार हो गयी. इस दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बस दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गयी, जिसके कारण बस का सामने का हिस्सा पूरी क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बस में सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है.
धनबाद में सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची निरसा पुलिस और एनएचएआई अधिकारियों के द्वारा घायल यात्रियों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भिजवाया गया. इधर निरसा पुलिस की टीम ने हादसे का शिकार हुई क्षतिग्रस्त बस को जब्त कर थाना ले गई है. इसके साथ पुलिस की ओर से सभी यात्रियों को गंतव्य की ओर भेजने की तैयारी की जा रही है.
निरसा में अजमेर शरीफ से वापस लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जनों लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर बस यात्री ने बताया कि वह सभी राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह से लोग वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह में बस ड्राइवर द्वारा दूसरी गाड़ी को ओवरटेक के चक्कर में ये बस डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में बस में सवार 20 यात्रियों को आंशिक रूप से घायल हैं, वहीं एक यात्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्होंन बताया कि वो सभी यात्री कोलकता पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और घूमने के लिए राजस्थान गए थे.