धनबाद:जिले में बस संचालन के लिए दिए गए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का जमकर उल्लंघन हो रहा है. नियमों को ताक पर रखकर बस संचालक यात्रियों को दूसरे राज्यों में लेकर जा रहे हैं. जिस पर जिला परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई भी कर रहा है.
धनबादः बस संचालक नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां, परिवहन विभाग की लगातार कार्रवाई जारी - धनबाद में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
धनबाद में बस संचालक सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए बसों का संचालन कर रहे है. राज्य सरकार ने केवल राज्य के अंदर ही बसों का संचालन किए जाने की अनुमति दी थी, लेकिन नियमों का उल्लंघन कर दूसरे राज्यों में भी बसों का संचालन किया जा रहा है. डीटीओ ने कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला.
राज्य सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन
कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने जो दिशा निर्देश दिया है उसके अनुसार अभी राज्य से बाहर दूसरे राज्यों में सवारी बसें नहीं चल सकती है, लेकिन बस संचालक मनमाना रवैया अपनाते हुए दूसरे राज्यों के लिए धनबाद से बस ले जा रहे हैं. बस संचालकों ने इसके लिए एक नई तरकीब ढूंढ़ निकाली है. बस संचालक बस स्टैंड से सवारियों को नहीं बैठाते, बल्कि वह लगभग 5 किलोमीटर दूर जीटी रोड के किनारे होटल और सड़क पर सवारी को बसों में बैठाते हैं, ताकि इसकी भनक परिवहन विभाग को न हो.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ में देर रात गोलीबारी, एक युवक को लगी गोली
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद डीटीओ ओम प्रकाश यादव लगातार कार्रवाई के लिए इन जगहों पर देर रात्रि पहुंच रहे हैं और बस संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला रहे है. बीती रात बरवाअड्डा इलाके में भी परिवहन विभाग ने इस प्रकार की कार्रवाई की. इस दौरान चोरी चुपके नियम कानून को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए इन बसों को बिहार ले जाया जा रहा था.
डीटीओ ने ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन हर हाल में बस संचालकों को करना होगा. उन्होंने कहा कि देर रात्रि जागकर ऐसे बस संचालकों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी.