झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूजा है चंदा दे दो वरना पिटोगे, फूट जाएगी आंख - धनबाद में चंदा नहीं देने पर बस चालक की पिटाई

धनबाद में पूजा के नाम पर रंगदारी की जा रही है. इसका नमूना दिखा निरसा में, जहां चंदा नहीं देने पर एक बस चालक को पत्थर से मारकर घायल कर दिया गया.

driver thrashed for not giving donation in Dhanbad
चालक की पिटाई के बाद सड़क जाम करते लोग

By

Published : Jan 17, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 5:00 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः पूजा के नाम पर वसूली, कुछ शरारती तत्वों ने इसे धंधा बना लिया है, जैसे ही कोई पर्व त्योहार आता है, वसूली गैंग एक्टिव हो जाता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है वसूली गैंग ने धनबाद में. वसूली गैंग ने धनबाद में सरस्वती पूजा के चंदा के नाम एक बस ड्राइवर को घायल कर दिया. जिससे ड्राइवर आक्रोशित हो गए.

ये भी पढ़ेंः वैगन से कोयला चोरी रोकने पर चोरों ने की बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

दरअसल सरस्वती पूजा आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. जगह जगह इसके आयोजन को लेकर विभिन्न पूजा कमिटियां तैयारी में जुटी है, लेकिन सड़कों पर चंदा की जगह लोग रंगदारी पर उतर जा रहें हैं. चंदा में बड़े रकम की मांग की जाती है, नही देने पर चालकों के साथ मारपीट करने से भी गुरेज नही कर रहे हैं. जिला के निरसा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत शिवलीबाड़ी में सलीका समीप कुछ लड़कों ने सरस्वती पूजा की चंदा की राशि की मांग को लेकर एक बस चालक के साथ मारपीट की. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. आक्रोशित चालक ने गुस्से में आकर सड़क को जाम कर दिया. जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. मारपीट की सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची जाम हटवा चालक को थाने ले कर चली गई.


घटना के संबंध में चालक संतोष कुमार और कंडक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि वे लोग सुबह मुगमा से चिरकुंडा की ओर जा रहे थे, तभी सलीका समीप कुछ लड़कों ने सरस्वती पूजा के चंदा की मांग करने लगे. हम लोगों ने कहा कि अभी हमारे पास पैसे नहीं हैं. शाम को जब बस वापस आएगी तब आप लोगों को चंदा दे दिया जाएगा, लेकिन वे लोग नहीं माने और पत्थर चला दिया. जिससे चालक के आंख के पास लग गई, वह जख्मी हो गया. जख्मी होने के कारण काफी खून निकला. उसके बाद गुस्से में आकर चालक सड़क जाम कर न्याय की मांग करने लगे कि जो लड़के उन पर हमला किए हैं उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए. घटना में कुछ लोग आपस में लड़ पड़े. जिन्हें समझा कर शांत कराया गया. पुलिस मामले को बढ़ता देख चालक को लेकर थाने चली गई. इधर पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 17, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details