बाघमाराः शहर के मधुबन थाना क्षेत्र में फिर एक बार गोली चलने की घटना घटी है. कुछ दिन पहले जेएमएम नेता कारू यादव समर्थक पर दिनदहाड़े जान से मारने की नीयत से फायरिंग किया गया था. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मधुबन थाना क्षेत्र के बुदौरा और खरखरी में पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में रविवार की देर रात मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे मारपीट और गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए मधुबन थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि वर्चस्व को लेकर कई बार खरखरी, बुदोरा, महेशपुर और फुलारी टांड़ के युवक मारपीट के बाद हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुके हैं. दोनों पक्षों पर आधा दर्जन से अधिक आरोप प्रत्यारोप का मामला मधुबन थाना में दर्ज कराया गया है. दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक आरोपी खुलेआम घूम रहे है. जो पुलिस की नजर में फरार बताया जाता है.
ये भी पढ़ें-दुष्कर्मियों के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा, कहा- सब्सिडी नहीं आरोपियों को दें फांसी
वहीं, वर्चस्व को लेकर एक दूसरे पर घटना का अंजाम दिया जा रहा है. रविवार की रात एक पक्ष के बुदोरा आवास पर वाहन की तोड़फोड़ और मारपीट की घटना बताई जा रही तो दूसरी तरफ खरखरी में मारपीट और हवाई फायरिंग करने की बात कही जा रही है. मधुबन पुलिस ने बुदोरा से मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. जबकि पुलिस ने खरखरी से दो गोली का खोखा बरामद किया है. इस संबंध में मधुबन थानेदार जनार्धन राम ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी.