धनबाद: जिला का एक जवान त्रिपुरा में शहीद हो गया. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले बीएसएफ जवान रवि शंकर साव की करंट लगने की मौत खबर से इलाके में मातम पसर गया. त्रिपुरा इलाके में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान मौत से पूरा परिवार सदमे में है. शहीद जवान के पिता रामदेव साव ने घटना की उचित जांच की मांग की है.
गोविंदपुर थाना के मास्टर कॉलोनी के रहने वाले शिक्षक रामदेव साव को रविवार की दोपहर फोन पर बेटे के करंट लगने की सूचना BSF 200 बटालियन के अफसरों ने दी. पिता ने बताया कि रवि शंकर को करंट लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वह रिकवर नहीं कर पा रहे हैं. जिसके बाद पिता ने फोन करने वाले उस अफसर से कई सवाल भी पूछे. लेकिन दूसरी तरफ सिर्फ इतनी ही जानकारी मिली. इसके बाद पुत्र की मौत की खबर से पिता रो-रोकर बुरा हाल है.