धनबादः जिले में रेलवे ई-टिकट का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है. शनिवार को धनबाद आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह बी-पॉलिटेक्निक के पास प्रज्ञा केंद्र में छापामारी की और बड़ी संख्या में ई-टिकट बरामद किया. अवैध तरीके से बुक कराए ई-टिकट मिलते ही टीम ने वहां मौजूद दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही दुकान से कंप्यूटर के मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड और माउस जब्त किया गया है. बता दें कि प्रज्ञा केंद्र में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है, लेकिन रेलवे ई-टिकट का कारोबार संचालित किया जा रहा था.
यह भी पढ़ेंःथाने पहुंचे फरियादी को ASI ने बेरहमी से पीटा, कुछ ही घंटों में खिसक गई कुर्सी
टिकट दलालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने बताया कि वरीय आरपीएफ अधिकारी के निर्देश पर टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को उप निरीक्षक कामता नाथ सिंह और आरक्षी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में प्रज्ञा केंद्र में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया और फिर जेल भेज दिया गया है.