झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: कोविड-19 अस्पताल होगी ब्रॉडबैंड से लैस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डॉक्टर मरीजों को देंगे सलाह - कोविड-19 सेंटर पर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा

धनबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को देखते हुए बुधवार को डीसी ने कोविड-19 अस्पताल में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक मरीजों को सलाह देंगे. वहीं सभी कोविड सेंटर्स पर तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है.

dhanbad news
कोविड -19 अस्पताल में ब्रॉडबैंड सेवा स्थापित की जाएगी

By

Published : Aug 5, 2020, 6:46 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोविड-19 अस्पताल और डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर्स में 24 घंटे के अंदर उपायुक्त ने हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा बहाल करने का निर्देश दिया है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त ने यह निर्देश दिया है. अब चिकित्सक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीजों को सलाह देंगे.

कोविड -19 अस्पताल में ब्रॉडबैंड सेवा स्थापित की जाएगी


हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा
अब संक्रमित मरीजों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह उपलब्ध कराने के लिए धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने सदर अस्पताल, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, बीसीसीएल अस्पताल भूली तथा निरसा पॉलिटेक्निक में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन तत्काल स्थापित करने का आदेश दिया है.

500 से अधिक बेड तैयार करने की योजना
इस संबंध में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले कुछ दिनों में 500 से अधिक बेड को तैयार करने की योजना बनाई है.


इसे भी पढ़ें-धनबाद: राम मंदिर के भूमिपूजन पर कोयलांचल में भारी उत्साह, घर-घर में जलेंगे दीप


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी जाएगी सलाह
इस योजना के तहत कोविड अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संक्रमित मरीजों को विशेषज्ञों के माध्यम से चिकित्सक सलाह उपलब्ध कराने की योजना है. इसके लिए उपरोक्त अस्पतालों में 24 घंटे के अंदर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड, धनबाद के महाप्रबंधक को आदेश दिया है. साथ ही धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने हर सेंटर पर तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का भी आदेश दिया है, जो किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि का अविलंब निराकरण कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details