धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोविड-19 अस्पताल और डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर्स में 24 घंटे के अंदर उपायुक्त ने हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा बहाल करने का निर्देश दिया है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त ने यह निर्देश दिया है. अब चिकित्सक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीजों को सलाह देंगे.
हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा
अब संक्रमित मरीजों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह उपलब्ध कराने के लिए धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने सदर अस्पताल, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, बीसीसीएल अस्पताल भूली तथा निरसा पॉलिटेक्निक में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन तत्काल स्थापित करने का आदेश दिया है.
500 से अधिक बेड तैयार करने की योजना
इस संबंध में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले कुछ दिनों में 500 से अधिक बेड को तैयार करने की योजना बनाई है.