धनबाद: लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह रविवार को खूब दिख रहा है. धूप से बेपरवाह लोग घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं. इसी क्रम में एक मामला ऐसा भी देखने को मिला, जहां एक दुल्हन ने बारात आने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वहीं दूसरे मामले में दूल्हे ने भी बारात जाने से पहले भी अपना वोट दिया.
हाथों में मेंहदी लगाए वोट करने पहुंची दुल्हन, दूल्हे ने भी बारात ले जाने से पहले किया मतदान - वोटिंग
धनबाद के झरिया विधानसभा क्षेत्र में एक दुल्हन ने बारात आने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, दूसरे मामले में एक दूल्हे ने भी बारात जाने से पहले वोट दिया.
शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने किया मतदान.
दरअसल, झरिया के काली मेला निवासी नरेंद्र कुमार साव अपने घर से बिहार शरीफ बारात ले जाने के लिए निकल रहे थे, लेकिन शादी से पहले इन्होंने अपने मत का प्रयोग करना उचित समझा और बारात जाने से पहले वोट दिया.
वहीं, काली मेला निवासी संतोषी कुमारी ने भी मिसाल कायम की और लोकतंत्र के पर्व को सबसे बड़ा पर्व मानते हुए बारात के आने से पहले बूथ संख्या 90 पर अपने मतदान का प्रयोग किया. संतोषी को हल्दी और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी फिर भी इन्होंने पहले मतदान किया.