धनबाद: कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सोमवार को छुट्टी दे दी गई है. इन दोनों के रिपोर्ट दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें छुट्टी देते हुए 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश दिया है.
तालियां बजाकर की गयी हौसला अफजाई
धनबाद में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. दोनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट दूसरी बार नेगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है. दोनों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. अस्पताल से बाहर आने के बाद डीसी अमित कुमार, विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने ताली बजाकर दोनों को विदाई दी, साथ ही डॉक्टर्स और पारा मेडिकल स्टाफ के लिए तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई किया गया.